शिकायतकर्ता का पहले से ही मुख्य आरोपित मनीष कुमार उर्फ मेशू के साथ पुरानी रंजिश चली हुई थीं। दोनों में पहले दो-तीन बार मारपीट भी हो चुकी थी । इस बार मनीष कुमार ने योजना बनाई थी कि पिछली बार शिकायतकर्ता ने इसे पीटा है तो इस बार यह प्रिंस को पिटेगा । मनीष कुमार ने अपने दो दोस्तों को अपने साथ लिया और गांव पोलियां के पास एक सुनसान जगह पर शिकायतकर्ता को रोका और उसको खंडे से मारपीट की।
जब पुलिस ने शिकायतकर्ता से कड़ाई से पूछताछ की तो शिकायतकर्ता भी मान गया कि इसका पहले से ही मनीष कुमार के साथ विवाद चला हुआ था परंतु उसने अखबारों में पढ़ रखा था की पोलियां में इस तरह की वारदात हो रही हैं तो मनीष और उसके साथियों को अच्छे से सबक सिखाने के लिए इसने फिल्मी स्टाइल में झूठी कहानी रच दी और आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर दिया। शिकायतकर्ता के पास ना तो कोई चैन थी, ना ही कड़ा था और ना ही ₹15000 कैश।
जब पुलिस ने शिकायतकर्ता को लेकर मौके का निरीक्षण किया तो पाया की शिकायत करता ने पुलिस को गलत मौका दिखाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पाया कि तीनों आरोपियों ने पहले हिमाचल में एंट्री करते ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाया था जहां पर तीनों साफ तौर पर कपड़ों में देखे जा सकते थे किसी ने भी कोई काले रंग का पटका ना पहन रखा था गांव पोलियां के पास फूटेज से पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता आरोपियां से दो-चार मिनट पहले ही पोलियां की तरफ को घटना के बाद आया था।
जबकि शिकायतकर्ता ने प्रथम सूचना रिपोर्ट में दर्ज कराया था कि अपनी जान बचाने के लिए वह जंगल की तरफ भाग गया था । इस तरह शिकायतकर्ता की आधी से ज्यादा कहानी झूठी पाई गई । पुलिस ने आज तीनों आरोपियों का रिमांड समाप्त होने बाद आरोपियों को पेश अदालत किया । जहां से आरोपित जमानत पर रिहा हो गए है