पठानकोट से आकाश बना सदाशिव दंगल का विजेता,31 हजार ईनाम
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धौमेश्वर मंदिर तलमेहड़ा में विशाल दंगल के साथ डेढ़ मास से चल रहे सावन मास के धार्मिक कार्यक्रमों का समापन हो गया। धौमेश्वर मंदिर तलमेहड़ा में कमेटी द्वारा सोमवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया था, मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में विशाल दंगल में करीब सौ से ज्यादा जोड़ ने दंगल में अपनी अपनी ताकत दिखाई। और आखिर में आकाश पठानकोट विजेता और बिंद्र बिशनपुर पंजाब के उपविजेता रहे। बहीं दंगल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश गौतम ने विजेता पहलवान को 31 हजार और उपविजेता विंदर को बीस हजार की नकद राशि प्रदान की।
बहीं इसके अलावा अन्य तीन पहलवानों को भी अलग इनाम दिया। प्रवीण शर्मा ने कहा कि सदाशिव मंदिर परिसर में विशाल दंगल की रीत पौराणिक चली आ रही हैं और सावन मास के धार्मिक कार्यक्रमों के बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी वड़ी धूमधाम से मनाई जाती है और उसके बाद मंदिर परिसर पर विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है।
विशाल दंगल के साथ डेढ़ माह से मंदिर में चले रहे धार्मिक कार्यक्रमों का समापन होता है और फिर नव वर्ष में शिवरात्रि महोत्सव से सदाशिव मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज होता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 6 जून को सदाशिव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
प्रवीण शर्मा ने कहा कि सदाशिव मंदिर के सभी धार्मिक कार्यों को सफल बनाने के लिए जो भी सदाशिव मंदिर के साथ आस्था रखते है। सदाशिव मंदिर कमेटी उनका आभार प्रकट करती है। शर्मा ने कहा कि भक्तों द्वारा दिए गए दान को मंदिर कमेटी ईमानदारी से मंदिर परिसर के बिकास पर खर्च करती है और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाती है।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा, सुखदेव सिंह, स्थानीय उपप्रधान अशोक शर्मा, सोहन सिंह, रघुबीर संगम, सुनील कुमार,डा केशवानंद शर्मा, संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी विपन साजन, अजय शर्मा व कमेटी सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।