ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना मुख्यालय की बनगढ जेल से एक कैदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जेल प्रशासन और पुलिस कैदी की तलाश कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का एक व्यक्ति एनडीपीएस मामले में बनगढ़ जेल में सजा काट रहा था। उसने जेल कर्मियों का भरोसा जीत लिया था और अक्सर जेल के आंतरिक कामों में बेहद विश्वास के साथ वो सभी कार्य करता था।रोज की तरह पांच कैदियों को जब जेल में कार्य के लिए खुला छोड़ा गया तो मौका देखकर तार के बीच में से कैदी फरार हो कर साथ लगते जंगल की तरफ भाग गया। इस मामले की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक डाक्टर निधि पटेल ने जेल का दौरा किया और इस पूरे प्रकरण पर विभागीय जांच बैठा दी है। इस जांच के बाद दोषी कर्मियों पर विभागीय गाज भी गिर सकती है। कैदी जेल से कैसे भागा और इसमें जेल प्रशासन के कौन लोग दोषी है इसकी विभागीय जांच बैठा दी गई है। सजा काट रहे नेपाली मूल के ओम प्रकाश बहादुर की तलाश में जेल प्रशासन और मैहतपुर चौकी के पुलिस कर्मी तलाश में लगा दिए गए हैं।