ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवम औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली अभूतपूर्व व ऐतिहासिक है व इस रैली ने यह साबित कर दिया है कि अगले साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जयराम ठाकुर को नई बनी सरकार की बधाई देने हिमाचल आएंगे। उन्होंने कहा कि मंडी रैली ने यह साबित कर दिया है हिमाचल की जनता जयराम ठाकुर के साथ है व भाजपा की सरकार फिर से प्रदेश में बने इसके लिए आतुर है।
उन्होंने कहा कि मंडी रैली से विपक्ष की चिंता स्वाभिक है क्योंकि मंडी रैली ने विपक्ष को बिल्कुल तोड़ दिया व विपक्ष के पास केबल छाती पीटने के इलावा ओर कोई हल नही है व कुछ कांग्रेसी नेता अमेरिका के राष्ट्रपति को बुलाने जैसे हल्के व्यान दे रहे है वह उनको चुनोती दे रहे है कि वह राहुल गांधी जा सोनिया गांधी की रैली करवाए व इससे आधी जनता को इकठ्ठा करके बता दें।
उन्होंने कहा कि एक ही दिन में 11 हजार करोड़ से ज्यादा के शिलान्यास व उद्धघाटन करना ऐतिहासिक है व नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना घर समझते है व दिल खोलकर हिमाचल को धन देते है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल ने बताया दिया है कि किस तरह से ईमानदार विकास होता है व ईमानदार सरकार फिरसे अगले वर्ष सत्ता में रिपीट करेगी व इसका मन प्रदेश की जनता ने बना लिया है तथा अब पांच पांच साल की सरकार वाली रिवायत प्रदेश में बदल रही है तथा भाजपा की दोवारा से सरकार सत्ता में आएगी।