प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सौंपी जिम्मेदारी
बददी के निकट चक्कां गांव के रहने वाले हैं प्रदीप धीमान
बददी/ सचिन बंसल :दून विधानसभा के युवा कार्यकर्ता प्रदीप धीमान को जिला कांग्रेस कमेटी सोलन का महासचिव नियुक्त किया गया है। प्रदीप धीमान बददी के निकट ग्राम पंचायत गुल्लरवाला के चक्कां के रहने वाले हैं। प्रदीप अपनी पढ़ाई के समय से ही एनएसयूआई से जुडे रहे और उसके बाद उन्होने युवा कांग्रेस में अहम भूमिकाएं निभाई। वह पूर्व में प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस रह चुके हैं फिर उसके बाद शिमला संसदीय क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी भी रहे हैं। उनकी निष्ठा व समर्पण को देखते हुए पार्टी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व जिलाध्यक्ष शिवकुमार ठाकुर ने उनको जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
जिला सोलन कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सीपीएस चौधरी राम कुमार, प्रदेश संगठन महासचिव रजनीश किमटा, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष चौधरी मदन लाल , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर और दून ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलतार ठाकुर का प्रदीप धीमान ने आभार जताया है और कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको ईमानदारी व निष्ठा से निभाऊंगा।