ऊना/ सुशील पंडित: बीती 14 अगस्त को आईएसवीटी ऊना में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव शर्मा पुत्र भागीरथ शर्मा निवासी लगाण तहसील वड़सर जिला हमीरपुर ने बताया कि बीती 14 अगस्त को आईएसवीटी ऊना में
इसके साथ अमन पुत्र केवल कृष्ण निवासी मलांगड़ तहसील वंगाणा ने दस-बारह लोगों के साथ मिलकर मारपीट की थी जिसमें इसे चोटें आईं थी।जिस पर पुलिस द्वारा चिकित्सा परीक्षण क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में करवाया गया था।जिसकी रिपोर्ट 1 अक्टूबर को आई जिसमें चोटों को गंभीर समस्या बताया गया।जिस पर पुलिस ने अमन के विरुद्ध धारा 115(2), 117(2) BNS के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।