
ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना में पुलिस थाना टाहलीवाल की पुलिस पार्टी ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान 54.910 किलो ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) व 49.730 ग्राम चूरा पोस्त बीज (खसखस) पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात डीएसपी मोहन रावत के दिशा निर्देशानुसार मुख्य आरक्षी देवेंद्र प्रकाश के नेतृत्व में करीब 2.55 प्रातः पुलिस थाना टाहलीवाल के मुलाजिमों द्वारा टाहलीवाल में संतोषगढ़ रोड़ पर नाका लगाया गया था तथा वाहनों की चैंकिग की जा रही थी।