फायर करने वाला आरोपी को नहीं पकड़ा पाई पुलिस
पुलिस ने इस मामले में पांच टीमों का किया गठन
नालागढ़\सचिन बैंसल:खेड़ा राजपुरा मार्ग पर डाडी कानिया के समीप बद्दी के मलपुर के कारोबारी की गाड़ी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। नकाबपोश आरोपी ने सडक़ के किनारे से गोलीबारी की। वहां पर उसके पास कोई व्हीकल नहीं था। वह खेतो में से ही भागा होगा लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई। इसी साल झाड़माजरी के कालगेट कंपनी में स्क्रैप के मामले में बरोटीवाला थाना में मामला दर्ज है। इस घटना को इस मामले से भी जोड़ा जा रहा है। बद्दी पुलिस ने मामले की त्वरित और पेशेवर जांच के लिए पांच विशेष जांच टीमों का गठन किया है। ये टीमें घटना की सभी पहलुओं की गहराई से जांच करेंगी, जिसमें फॉरेंसिक- बैलिस्टिक्स, मीडिया एनालिटिक्स, एसेमेट्रिक सोशल इंजेलीजेंस शामिल हैं।
एसपी इल्मा अफरोज ने जनता को विश्वास दिलाया जाता है कि बद्दी पुलिस जिला सुरक्षित और शांतिपूर्ण है। आगामी दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर हम आम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, जिससे त्योहारों का उत्सव सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।