ऊना/ सुशील पंडित: थाना अम्व के अंतर्गत आते मुबारिक पुर चौंक में पिकअप ट्राला और टैंपो ट्रैवलर में टक्कर हो गई जिस पर पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार निवासी गांव वग्गा वरोटा नैहरियां ने अपनी शिकायत में बताया कि होशियारपुर रोड़ की तरफ से एक पिकअप ट्राला संख्या ( एचपी 36 इ 8912 ) जिसमें सब्जी लोड़ थी बडी तेज रफ्तार से आई और गलत दिशा में चौंक को क्रास करते हुए टैंपो ट्रैवलर संख्या (एचपी 01 ए 6406) के आगे बोनट व इंजन को रगड़ते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे गाड़ी का काफी नुकसान हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने लक्की पुत्र राकेश कुमार गांव दरंग डा0 दरंग तह0 ज्वालामुखी जिला कांगडा के विरुद्ध धारा 281 भा0न0स0 के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।