ऊना/सुशील पंडित: विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायतों सनोली, मजारा, मलूकपुर और बीनेवाल पूना के प्रतिनिधिमंडल ने छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अगुवाई में शिमला में मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की और निजी कंपनी से आ रहे कैमिकल युक्त गंदे पानी से हो रहे नुकसान के बारे में अवगत करवाया।
इस बारे जानकारी देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि पंजाब की सीमा के साथ जुड़े जिला के सनोली, मजारा, मलूकपुर और बीनेवाल पूना पंचायतों को पीएसीएल फैक्टरी से निकलने वाले कैमिकल युक्त दूषित पानी से बहुत नुकसान पहुंच रहा है। कैमिकल युक्त दूषित पानी से जहां एक ओर भूमिगत जल को नुकसान पहुंच रहा है वहीं दूसरी ओर यहां किसानों ने खेतीबाड़ी करना ही छोड़ दिया है जिससे उनकी आर्थिकी भी प्रभावित हो रही है। उन्होने बताया कि समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कंपनी प्रबंधन से मिलकर समस्या को सुलझाने की मांग की गई लेकिन कंपनी द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए यहां के पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय ग्रामीणों व किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग उठाई है। सत्ती ने बताया कि समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि लोगों की समस्या के समाधान के लिए कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एनजीटी के माध्यम से भी मामला उठाकर स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए प्रतिनिधिमंडल और स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया है।