ऊना/सुशील पंडित: उपमण्डल ऊना की ग्राम पंचायत सनोली में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने की।
इस अवसर पर एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला भर में सभी विभाग व अधिकारी पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना भी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच कार्यक्रम की तर्ज पर यह कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसमें स्थानीय निवासी अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं एसडीएम को दे सकते हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं, इस बारे भी जागरूक किया। इस मौके पर 13 इन्तकाल व 40 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई।
इस अवसर पर बीडीओे रमनवीर सिंह चोहान, नायव तहसीलदार मैहतपुर-बसदेहड़ा राजन कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।