ऊना/ सुशील पंडित: महाविद्यालय ऊना के एम् बी ए और एम् सी ए विभाग द्वारा नए विद्यार्थियों के लिए सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रोफेसर जय देव, डीन अकादमिक, हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी, हमीरपुर ने मुख्यातिथि व् अखिल शर्मा, प्रबंधक, डी आई सी (ऊना) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए सुरेश शर्मा, प्रेजिडेंट, मार्क जोन इंडस्ट्रियल एरिया, बाथरी, सुखविंदर सिंह, वाईस प्रेजिडेंट, मार्क जोन इंडस्ट्रियल एरिया, बाथरी, रोहित सोनी, बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर, सी एस इंफोटेक, नरेश कुमार, व्रिसा बायो इंडस्ट्रीज व् औद्योगिक जगत के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अखिल शर्मा ने जहा विद्यार्थियों को औद्योगिक जगत की सच्चाइयों से अवगत करवाया, वही प्रोफेसर जय देव ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और आश्वस्त किया की महाविद्यालय विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
इस अवसर पर एम् बी ए विभाग के समन्यवक डॉक्टर संजय वर्मा और एम् सी ए विभाग के समन्यवक पुनीत प्रेम कँवर ने भी सभी नए आये विद्यार्थियों को आश्वस्थ किया और विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पौधरोपण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी बी ए विभाग के समन्वयक डॉक्टर राज कुमार, बी सी ए विभाग के समन्वयक डॉक्टर सुरेश कुमार, प्रोफ़. शशी कँवर, अन्य प्राध्यापक व एम् बी ए और एम् सी ए विभाग के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।