
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के बचत भवन हाल में जिला इंटक द्बारा इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की गई इस दौरान राष्ट्रीय इंटक संगठन सचिव जगतराम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिला कार्यकरणी का गठन किया गया।सर्वसम्मति से जगतराम शर्मा को जिला इंटक संरक्षक, दिनेश कुमार व सुनील कुमार को जिला महासचिव,गणपति गौतम व विजय राणा को जिला मिडिया प्रभारी, कृष्ण देव को लीगल एडवाइजर, रामजी दास जस्सल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभिषेक शर्मा व अश्वनी जोशी को उपाध्यक्ष, सुरजीत सिंह, राजीव कुमार, सतीश कुमार, विक्र सिंह को सचिव व पवन कुमार को सह सचिव नियुक्त किया। जबकि अदितया शर्मा को ब्लॉक ऊना, विकास सिंह विकी को ब्लॉक हरोली, कुलदीप कुमार सैनी को ब्लॉक अंब, लाला मस्तराम को ब्लॉक बंगाना, धर्मपाल सोनू को गगरेट ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नरेश ठाकुर ने पांचों ब्लॉक के अध्यक्षों को 15 दिन के भीतर अपनी ब्लॉक कमेटी गठित कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।इस दौरान जगतराम शर्मा ने जिला व ब्लॉक स्तरीय नवनियुक्त अध्यक्षों को इंटक का कुनबा बढाने के टिप्स दिए और जिला ऊना के ऊधोगों में कामगारों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान के लिए विस्तृत चर्चा की। नरेश ठाकुर ने कहा कि इंटक युनियन मजदूर वर्ग के कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें उनके हक दिलाने में पूरा सहयोग करेगी।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश इंटक सचिव भानू भारद्वाज व बाबा इंद्र सिंह,सेवानिवृत्त सैनिक चमन लाल, रितू वाला, राजकुमार भारद्वाज, सौरव भारद्वाज, मोहित कुमार, संतोष कुमार गोल्डी, अनीश कुमार, मंगु राम, गुरमेल सिंह राणा, गोविंद राजपूत सहित इंटक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।
