विदेश भेजने के नाम पर ले लिया 30 लाख
ऊना/ सुशील पंडित: जालंधर की एक एजैंसी ने विदेश भेजने के लिए 30 लाख रुपए ले लिए और अब ना तो विदेश भेजा जा रहा ना ही पैसा वापिस कर रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राहुल कुमार निवासी गांव पंजावर तहसील हरोली ने बताया कि इसने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन पढ़ा और जालंधर स्थित उस एजेंसी से सम्पर्क करके अपनी पत्नी को विदेश भेजने और वहाँ की नागरिकता दिलवाने की एवज में करीब 30 लाख रू हरदीप सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर हर्मिद्ध ओवरसीज पाथवे एजुकेशन सोसायटी (Hope) गढ़ा रोड़ छोटी बारादरी पार्ट दो
जालंधर और उसके सहयोगियों को दिए लेकिन इस सोसायटी ने इसकी पत्नी को विदेश में वायदे के अनुसार सुविधाएं नहीं दीं। पुलिस ने हरदीप सिंह व अन्य के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।