ऊना/सुशील पंडित: राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो चैम्पियनशिप 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक ऊना में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश सब जूनियर बाल एवं बालिका की टीम का चयन किया जाएगा। जिसके लिए जिला ऊना में राज्य स्तरीय ट्रायल 13 नवंबर को आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश से संबंधित कोई भी खो-खो खिलाडी जो जिला स्तरीय ट्रायल में भाग नहीं ले सका है वह भी ट्रायल में भाग ले सकता है।
राकेश ठाकुर ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी की आयु 1 दिसंबर, 2021 तक 14 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उनका भार, लंबाई, आयु का कुल मिलाकर इंडैक्स योग 215 से अधिक नही होना चाहिए।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश महासचिव डीडी तनवर, आरके डोगरा, एलआर शर्मा, कृष्णपाल व राजेेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।