
ऊना/सुशील पंडित: ठठल से बाबा डेरा जा रहे एक परिवार की कार नंदपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठठल निवासी अनुप कुमार बक्शी पुत्र रोशन लाल ने अम्ब पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि रविवार को गुरू पूर्णिमा के दिव वे परिवार सहित बाबा डेरा मत्था टेकने जा रहे थे।
अभी नंदपुर के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक आया और उसने ओवरटेक करते हुए कार को सीधी टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार लोगों को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नंगल के मैहन्दपुर निवासी प्रीतम सिंह पुत्र संतोख सिंह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की दो धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।