सेवानिवृत एस.पी बोले अधिकारियों व राजनेताओं को शहर की परवाह नहीं
आग बुझाने के लिए जा रही दो गाडियां शुक्रवार को जाम में फंस गई थी: संजीव कौशल
बददी/सचिन बैंसल: शुक्रवार रात्रि थाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक कारखाने में लगी आग में फायर विभाग की गाडियां साई रोड पर फंस जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में लोगों ने सीधे सीधे नगर परिषद बददी को जिम्मेदार ठहराया है। बददी के सामाजिक कार्यकर्ता व सेवानिवृत एस.पी अमर चंद ठाकुर व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव कौशल ने कहा कि शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए जिला व उपमंडल बददी प्रशासन के पास कोई सशक्त योजना नहीं है।
उन्होने कहा आज फायर विभाग की दो गाडियां जाम में फंसी है तो कल को किसी एंबूलेंस के जाम में फंसने से किसी की भी जान जा सकती है। उन्होने कहा कि राजस्व कमाने के लालच में नगर परिषद बददी ने रेड़ी – फड़ी वालों से उगाही के लिए ठेका दिया गया है और ठेकेदार के उगाही करने वाले लोग हर रोज इन से 150,100 और 50 रुपए की पर्ची कट कर रेड़ी फड़ी लगाने के लिए इजाज़त देते हैं ।
इस प्रकार बददी- साईं रोड़ दोनों तरफ से बहुत ही तंग हो चुका है। यहां तक कि वार्डों को जाने व आने वाली गलियां भी इन लोगों द्वारा ब्लॉक कर दी जाती हैं? उहोने सवाल उठाया कि बददी म्युनिसिपल परिषद् के ऑफिस से वर्धमान तक साईं रोड़ को फोर लेन्स की बनाने की कोई भी उद्योगपति, व्यापारी, गैर सरकारी संगठन, राजनीतिक दल या फिर कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता बात या पैरवी नहीं करता…..?
ठाकुर ने कहा कि बददी -सांई रोड़ को वल्र्ड बैंक द्वारा डबल लेन्स बनाने के लिए बददी म्युनिसिपल ऑफिस से होते हुए बारोटीवाला जाना था और सर्वे भी इसी रूट का हुआ था मगर बाद में कुछ नालायक राजनीतिक नेताओं और उद्योगपतियों के निजी लाभ के लिए इसे वधर्मान समूह ऑफ इंडस्ट्रीज के चौक से वाया यूनिकेम, बिरला व मल्होत्रा हॉस्पिटल से होते हुए बनवाया गया जो कि आम लोगों से धोखा था। व्यापार मंडल के जिला प्रधान संजीव कौशल, रोड सेफटी कलब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व उपाध्यक्ष हरिओम सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस के पास सडक जाम करने वालों पर कार्यवाही करने के कई एक्ट है इसलिए वो अपनी जिम्मेदारी ने न भागे। पुलिस भी अपना दायित्व निभाए। पुलिस का चुप रहने से काम नहीं चलेगा।
नगर परिषद सहयोग मांगे तो हम तैयार: अशोक वर्मा
इस विषय में पुलिस जिला बददी के एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि शहर से रेहडी फहडी हटाना नगर परिषद का काम है। इस काम के लिए अगर नगर परिषद को हमारे सहयोग की जरुरत है तो हम सुरक्षा देने को तैयार है। वहीं नगर परिषद के ईओ आरएस वर्मा ने कहा कि जहां से भी शिकायत आती है हम वहां कार्यवाही करते हैं। दूसरी ओर फायर आफिसर बददी हेमराज ने का कि हमारी दो गाडियां जाम में साई रोड पर फंस गई थी जिससे पानी घटनास्थल पर देरी से पहुंचा।