ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ भाजपा नेता एवं पूर्व में विधायक रहे दविंदर भुट्टो ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल की 94 हजार से ज्यादा प्रधान मंत्री आवासीय योजना के तहत डेढ़ लाख की धनराशि पक्के मकान बनाने के लिए दी है और उसमे कुटलैहड़ विस क्षेत्र को भी ग्यारह सौ के करीब पक्के मकान बनाने के लिए पर परिवार को डेढ़ लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार की चाटुकारिता करते हुए कुटलैहड़ के विधायक द्वारा सभी परिवारों को स्वीकृत पीएम आवास योजना के पत्र दिलाए गए जब कि हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर जिला उना प्रवास पर थे। उन्होंने कहा कि संसद अनुराग सिंह ठाकुर या किसी भाजपा नेता द्वारा यह स्वीकृत पत्र किसानों को मिलना चाहिए थे।
भुट्टो ने कहा कि राज्य सरकार का पौने दो वर्ष के कार्यकाल में कोई उपलब्धि नहीं है। और न ही जनता को बताने के लिए कोई बिकास योजना है न महिलाओं के खाते में 1500 आए न सौ रुपए दूध बिका न पांच रुपए गोबर सरकार ने खरीदा है और अब केंद्र की योजनाओं पर सुक्खू सरकार अपनी मोहर लगा रही है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हर दिन सुक्खू सरकार अनाप शनाप बयान बाजी कर रही है और दूसरी तरफ केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपनी मोहर लगाकर जनता में बाह बही लूट रही है।
राज्य सरकार की अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिए जा रहे है। कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर राज्य सरकार की मोहर लगाकर जनता में लेकर जाएं। भुट्टो ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी हद में रहकर कार्य करें क्योंकि सरकारें आती जाती रहती है। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री हिमाचल की जनता के लिए हर समय सहायता करने के लिए तैयार रहते है व पीएम आवास योजना के तहत राज्य में 94 हजार से ज्यादा घर बनाने के लिए प्रति परिवार को डेढ़ लाख की धनराशि मिलना अपने आप में एक इतिहास है।