फाइनेंस कंपनी व वाहन मालिकों को करोड़ों रुपए का चूना लगने वाला गिरफ्तार

Innocent Heart School

ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना में एक व्यक्ति ने फाइनांस कंपनी और वाहन मालिकों को करीब पौने 2 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। फर्जी फार्मों के सहारे न केवल गाड़ियों से लोन उतारा गया बल्कि मालिकों के नाम भी बदल दिए। वाहन मालिकों से यह कहकर उनके वाहन लिए गए कि किसी विभाग में उनकी गाड़ी लगाई जाएगी और उन्हें इसकी एवज में 60 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। इसी झांसे में आकर लोगों ने अपनी गाड़ियां दे दीं और उन गाड़ियों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे शातिरों ने आगे बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य सहयोगियों की भी जल्द ही गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

बता दें कि निजी फाइनांस कम्पनी ने 9 फरवरी, 2024 को सदर थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके साथ 96 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। गाड़ियों के लोन को फर्जी फार्म और फर्जी साइन करके लोन उतरवाया गया है। वहीं आरटीओ कार्यालय ऊना भी इस पूरे मामले में जाली फार्म, जाली स्टैम्प और जाली हस्ताक्षरों को पकड़ नहीं पाया और विभाग ने इस संबंध में फाइनांस कम्पनी से पुष्टि करवाए विना न केवल लोन उतरवा दिए बल्कि वाहनों के मालिक भी बदल दिए। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित आशुतोष निवासी गांव वसदेहडा को गिरफ्तार कर लिया है और स्थानीय एजैंट सहित अन्य को जांच में शामिल कर बाकी पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

8 New Post Views