
ऊना/सुशील पंडित: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। अब बुधवार को सड़क दुर्घटना में गगरेट के थप्पलां पावड़ा बड़ोह रोड पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार को हुआ जब एक टैम्पो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई और उसके चालक के साथी सलीम मोहम्मद पर ही चढ़ गई।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा गाड़ी चालक की लापरवाही और तेजरफ्तारी के कारण हुआ। गाड़ी में सवार बाबू राम पुत्र सम्बर गौतम ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि वह और सलीम मोहम्मद जालंधर फैक्टरी के गोदाम से प्लाई लोड करवाने के बाद इसी टैम्पो में सवार होकर जालंधर से कलोहा के लिए आ रहे थे। तभी गाड़ी के चालक रजनीश ठाकुर की लापरवाही से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी का अगला शीशा टूट गया और कंडक्टर साइड पर बैठा सलीम मोहम्मद गाड़ी के बाहर गिर गया। गिरने के साथ ही गाड़ी के नीचे कुचला गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा सड़क सुरक्षा की महत्ता को एक बार फिर से उजागर करता है और लोगों को सड़क पर सावधानी बरतने की आवश्यकता को याद दिलाता है।