ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली हल्के की ग्राम पंचायत ईसपुर में 1.45 करोड़ की लागत से पेट्रोल पंप भदसाली से लोअर पंडोगा आबादी हार सैणीयां तक दो किलोमीटर सम्पर्क मार्ग का विधिवत रूप से भूमि पूजन किया। इस असवर जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रो. राम कुमार ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हरोली हल्के के विकास को गति प्रदान हुई है। उन्होंने कहा कि 35 करोड़ रुपए की राशि से घालूवाल से पंडोगा सड़क का सुधारीकरण किया गया जबकि 25 करोड़ ऊना-जैजों रोड के लिए स्वीकृत किए गए हैं। 30 करोड़ रुपये से झलेड़ा-घालुवाल सडक के उन्नयन और सुधारीकरण तथा 7.25 करोड़ रुपये की लागत से पंजावर-बाथड़ी से ललड़ी-नंगल कलां-जाटपुर सड़क का सुदृढ़ीकरण किया गया है। 2.87 करोड़ रुपए की लागत से बाथू-बाथड़ी इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से स्वच्छ जल की सुविधा प्रदान की गई हैं
इसके पश्चात प्रो राम कुमार ने स्थानीय लोगों की जनसमस्याएँ सुनी तथा मौके पर ही संबंधित विभागों को निपटाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीओ पीडब्ल्यूडी राजन, जेई आशीष, मंडलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणा, प्रधान ईसपुर बक्शो देवी, बीडीसी सदस्य मीना, सुच्चा सिंह कंग, रामजी, जरनैल, काला, गुड्डू, रंजित सिंह, गोल्डी, राकेश, महेश रंग, सुरिंदर, ममता कुमारी, नरेश, प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।