ऊना/सुशील पंडित: श्रम अधिकारी प्रेम सिंह चम्बियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला ऊना की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 20-25 दिसंबर तक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से लोगों को ई-श्रम पंजीकरण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया जाएगा।
प्रेम सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत मुच्छाली, ओयल, ललड़ी, झंबर व जबेहड़ में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित होंगे। 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत चैली, बढ़ेड़ा राजपूतां, बालीवाल, टक्का व भैरा में विशेष शिविर लगेंगे। 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत जसाणा, चलेट, पंडोगा, बडसाला व प्रंब में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जबकि 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत सिंहाणा, सलोह बैरी, बाथड़ी, बसोली व बदमाणा में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगें। इसके अतिरिक्त 24 दिसंबर को ग्राम पंचायत तनोह, भद्रकाली, सलोह, बनगढ़ व घंगरेट तथा 25 दिसंबर को दोबड़, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, पोलियां बीत, सनोली व कुठेड़ा खैरला में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।