राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ऊना में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित: राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिला परिषद हॉल ऊना में किया गया, जिसकी अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत विकासशील देश से विकसित देश की राह पर चल पड़ा है। देश की बेटियों की लगभग हर क्षेत्र में हिस्सेदारी है, लेकिन अब भी ऐसे कई परिवार हैं जो बेटियों को जन्म नहीं देना चाहते है, इसलिए उन्हें गर्भ में ही मार देते हैं। सत्ती ने कहा कि भ्रूण हत्या महापाप है। देश में बालिका दिवस मनाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य लड़कियों को सहायता और अलग-अलग तरीके के अवसर प्रदान करना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व बहुत अधिक है, यह बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूक करना है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला ऊना में बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुर्नविवाह, मुख्यमंत्री शगुन योजना, आशीर्वाद व संबल योजना के तहत बेहतर कार्य किया गया है। सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 1.06 करोड़ रुपए की राशि निर्धन लड़कियों की शादी के लिए प्रदान की। वहीं बेटी है अनमोल योजना के तहत जिला ऊना में 16.18 लाख रूपये राशि वितरित की गई है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 190 पात्र लाभार्थियों को 58.90 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के अंतर्गत 1361 माताएं तथा 2106 बच्चों को 62.10 लाख रूपये की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आशीर्वाद योजना के तहत 23 लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 37.96 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है। जबकि संबल योजना के तहत 44 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। गरिमा योजना के अंतर्गत जिला में 45 लड़कियों को 9.45 लाख रूपये की राशि वितरित की गई है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने आज मुख्मंत्री शगुन योजना के तहत 15 लाभार्थियों को 31 हज़ार रूपये की एफडीआर प्रदान की। उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत 13 लाभार्थियों को 12 हज़ार रूपये की एफडीआर प्रदान की गई। मेरे गांव की बेटी मेरी शान के अंतर्गत 24 उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं के नाम के बोर्ड दुकानदारों को वितरित किए। वहीं गरिमा योजना के तहत 9 लड़कियों को 21 हज़ार रूपये की एफडीआर प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, सीडीपीओ कुलदीप सिंह दयाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।