ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना के पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत आते गांव जखेडा में मारपीट करने पर मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मलकीयत कुमार पुत्र प्रकाश चन्द गांव जखेडा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 सितंबर 24 को सुबह यह अपने मोटरसाइकिल पर रायपुर सहोडा जा रहा था तो जब यह गांव जखेड़ा पहुचा तो राम कुमार निवासी जखेड़ा ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मार पीट की, जिससे इसे काफी चोटें आई है I इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 126(2),115(2), 134 भा0न0स0 के तहत थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।