
ऊना/सुशील पंडित: बीते कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बारे में जो आरोप लगाए थे। उसी संबंध में आज नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रेस्ट हाउस में पत्रकारिता के दौरान मुख्यमंत्री को नसीहत दी कि मुख्यमंत्री विकास कार्यों पर बात करने की बजाय नेता प्रतिपक्ष को ही कोसना जरूरी क्यों समझते हैं जबकि प्रदेश में बहुत ऐसे कार्य है जो मुख्यमंत्री को करने चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष के ऊपर ही निशाने साधने में लगे हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री ने आरोप लगाया कि शराब माफिया चंड़ीगढ़ से ट्रकों में भरकर अवैध शराब को हिमाचल में ला रहे हैं। इसको किसका संरक्षण प्राप्त है।
ऊना के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री नेकहा कि मुख्यमंत्री जब भी ऊना में आते हैं। उन्हें विकास कार्यो पर बात करने की बजाए नेता प्रतिपक्ष को ही कोसना होता है। मुकेश ने कहा कि हिमाचल सरकार की आखिर क्या मजबूरी है कि वह शराब के ठेकों की नीलामी नहीं कर रही। बल्कि हर साल 10 प्रतिशत बढौंतरी करके शराब के ठेकों को अलाट करने में लगी है। इसके अलावा अवैध खनन समेत खनन पट्टों की नीलामी की बात की जाए तो इसको लेकर कोसा कांग्रेस को जाता है और फायदा माफिया को दिया जा रहा है। खनन माफिया की बेलगामी के कारण ही स्वांनदी के करीब 1400 करोड़ रुपए की योजना के वजूद पर संकट लहरा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब के मुख्यमंत्री के करीबी के यहाँ छापेमारी पर प्रतिक्रिया देने की अपेक्षा अपने प्रदेश पर ध्यान दिए जाने की जरुरत है। क्योंकि यहां पर माफिया ने खूब चांदी कूट कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया है। मुकेश ने दावा किया कि हिमाचल पुलिस के प्रमुख ने भी ईडी को 8 मामलों की जानकारी दी है । मुकेश ने कहा कि कितनी हैरत का विषय है कि हिमाचल प्रदेश में बिजली व सीमेंट बनते हैं।