ऊना\सुशील पंडित: इन्नर व्हील क्लब ऊना ने होटल जेएस प्लाजा में गुरूवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपनिदेशक शिक्षा उच्चतर ऊना राजेंद्र कौशल ने मुख्यातिथि तथा सेवानिवृत एडीशनल सैक्रटरी प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड यशपाल सिंह ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर इन्नर व्हील क्लब ने जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले 9 शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इन्नर व्हील एजूकेशनिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया,वहीं क्लब के 4 शिक्षक सदस्यों को भी शैक्षणिक क्षेत्र में योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपशिक्षा निदेशक राजेंद्र कौशल ने बेहतर राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को अहम करार दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते है। शिक्षक गुणवतापूर्ण शिक्षा की नींव है। शिक्षकों को हमेशा अपने विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व का अनुभव होता है।
उन्होने कहा कि शिक्षक दिवस अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने और शिक्षकों के उनके जीवन पर पड़े गहरे प्रभाव को स्वीकार करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। कार्यक्रम को क्लब की प्रधान रमा कंवर ने भी संबोधित किया। क्लब ने मुख्यातिथि राजेंद्र कौशल व विशिष्टातिथि यशपाल सिंह ठाकुर को शाल,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्लब प्रधान रमा कंवर,उपाध्यक्ष निशा शारदा,सचिव शोभा सोनी,आईएसओ सुमन पुरी,कोषाध्यक्ष रेखा शर्मा, पूर्व प्रधान किरण भयाणा,रजिता कसाणा,सीमा वशिष्ठ,तेजिंद्र अरोड़ा,जतिंद्र कौर,मीरा मेहता,डा.जागृति दत्ता,रंजना जसवाल,रमा कालिया,कमला कंवर,सुनीता शर्मा,रंजना बख्शी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह अध्यापक हुए सम्मानित कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं के लिए प्राचार्य हरीश जोशी,प्राचार्य रविंद्र कुमार,प्रवक्ता नीरज सौंद,प्रवक्ता बलविंद्र कुमार,प्रवक्ता केहर सिंह,प्रवक्ता राजिंद्र कुमार,प्रवक्ता नीरज सैणी,प्रवक्ता जगरूप राणा तथा टीजीटी नान मेडिकल अश्विनी सैणी को इन्नर व्हील एजूकेशनिस्ट अवार्ड के तहत शाल,टोपी,प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेँट कर सम्मानित किया गया।
इनको दिए गए प्रमाण पत्र शिक्षक दिवस पर क्लब ने शिक्षक के रूप में लंबी सेवाएं प्रदान करने वाले इन्नर व्हील क्लब के चार सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि राजेंद्र कौशल व विशिष्ट अतिथि यशपाल सिंह ठाकुर ने शिक्षिका सुनीता शर्मा, निशा शारदा को सम्मानित किया। जबकि क्लब सदस्य शिक्षिका सेवानिवृत प्राचार्य अनूपा ठाकुर व मेघा ओहरी को प्रमाण पत्र दिए गए।