ऊना/सुशील पंडित: राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित विभिन्न विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सूचीबद्ध सांस्कृृतिक दलों द्वारा गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान के तहत आरके कलामंच ने मंधोली व घेवट बेहड़, पूर्वी कलामंच ने लोहरली व मावा कोहलां, नटराज कलामंच ने परोईयां व दोबड़ और लोटस वैल्फेयर सोसायटी द्वारा सनोली व मलूकपुर में लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को सरकार की विकासात्मक योजनाओं व उपलब्धियों बारे जागरूक किया।
कलाकारों ने लोगों को अखण्ड शिक्षा ज्योति – मेरे स्कूल से निकले मोती योजना बारे जागरूक किया। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा के विस्तार के साथ-साथ गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चें को विद्यालय के पूर्व मेधावी छात्रों से अवगत करवाने के उद्देश्य से अखण्ड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती नामक योजना आरंभ की गई है। इस नई योजना के तहत उन सभी विद्यार्थियों के नाम उनके विद्यालय के गौरव पट्ट पर अंकित किए जा रहे हैं, जिन्होंने जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं ताकि उस विद्यालय व क्षेत्र के बच्चे उनसे प्रेरणा पा सकें। यह योजना राजकीय विद्यालयों की गरिमा बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
इसके अतिरिक्त फोक मीडिया दलों ने होशियर सिंह हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा वन माफिया, खनन माफिया और ड्रग माफिया से कड़ाई से निपटने के लिए होशियार सिंह हेल्पलाईन – 1090 आरंभ की गई है। इस हेल्पलाईन की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है। इस हेल्पलाईन पर वन, खनन व नशे जैसी अवैध गतिविधियों के संबंध में सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने व उन्हें आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए गुड़िया हेल्पलाईन व शक्ति बटन ऐप भी प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा गई है। इस मौके पर स्थानीय पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।