दुकानदारों को जारी किया 48 घण्टे का नोटिस
सड़क से सामान नही हटाया तो चलेगा पीला पंजा
बद्दी\सचिन बैंसल: बद्दी के एसडीएम विवेक महाजन ने सोमवार को नप व बद्दी पुलिस के अधिकारियों के साथ बद्दी साई मार्ग से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान अवैध रुप से लगाए गए दो दर्जन रेहड़ी फड़ी को कब्जे में लिया गया। बाजार में छज्जे बढ़ा कर अपनी दुकान का सामान सजाने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किए है और उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। अगर समय रहते यह कब्जे नहीं हटाते है तो प्रशासन की ओर से जेसीबी लगा कर यह कब्जे हटाए जाएंगे।
सोमवार को एसडीएम विवेक महाजन, एसडीपीओ अभिषेक, ईओ आरएस वर्मा, थाना प्रभारी देवराज ठाकुर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। सोमवार को बाजार बंद था लेकिन उसके बावजूद कुछ रेहड़ी संचालकों ने अपनी रेहडिय़ो को सडक़ के किनारे रखा हुआ था। जिसे नप ने अपने ट्रैक्टरो में भर लिया गया। इसके अलावा सभी से दोबारा अपील की गई है कि बद्दी साई मार्ग पर खाली रखे। यहां पर किसी भी प्रकार की रेहड़ी फड़ी नहीं लगनी है। न ही यहां पर रेहड़ी फड़ी की पर्ची कट सकती है। कुछ लोगों ने छज्जे बाहर निकाल कर सामान बाहर रखा हुआ है उन्होंने नोटिस जारी किए गए है। अगर दो दिन के भीतर इन्हें नहीं हटाया गया तो उनके कब्जे प्रशासन की ओर से स्वयं हटाए जाएंगे।
एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि बद्दी के सौंदर्यीकरण के लिए अवैध कब्जे हटाने जरूरी है। अगर यहां पर कोई वाहन खराब हो जाता है तो पूरा बाजार में जाम लग जाता है। ठेकेदार के साथ जो एमओयू साईन हुआ है उसमें बद्दी साई मार्ग पर कोई भी रहड़ी फड़ी लगाने का प्रावधान नहीं है। अगर उसके बावजूद भी कोई लगाता तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने अवैध कब्जा धारकों से अंतिम बार आग्रह किया है अगर वह नहीं हटाएंगे तो प्रसासन को स्वयं हटाना पड़ेगा।
Like this:
Like Loading...
Related
अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,