पुलिस ने गैंगस्टर के गुर्गों द्वारा फिरौती लेने के मामले में संज्ञान लेते हुए दर्ज की एफआईआर
ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में हिमाचल पुलिस द्वारा गैंगस्टर के गुर्गों द्वारा बिजनेसमैन से फिरौती मांगने के मामले में बड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने खुद इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी ऊना राकेश सिंह ने अपने अधिकारियों के साथ मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फिरौती लेने के मामले में पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का मानना है कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा खुद संज्ञान लिया गया है, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है।
उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या किसी बिजनेसमैन को किसी भी प्रकार की कोई फिरौती के लिए अगर फोन आता है तो वह इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं। अगर बह इसकी सूचना गुप्त रूप से भी देना चाहे तो उनकी सूचना को गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ ऊना पुलिस संपर्क में है और पुलिस ने मीडिया की रिपोर्ट्स के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की है मामला दर्ज होने के बाद अब जांच शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक बिजनेसमैन को फिरौती मांगने के फोन आया था
जिसमें पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। अब इस मामले में पुलिस ने खुद संज्ञान लिया है इस मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऊना पुलिस अब पंजाब पुलिस के साथ भी बातचीत करेगी कि उन्होंने फिरौती मामले में क्या कारवाई की है अगर उन्होंने इस मामले में किसी को अरेस्ट भी किया है तो पुलिस उससे जांच पड़ताल के लिया ऊना भी लाएगी। इस प्रैस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय भाटिया व सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे ।