
ऊना/गगरेट/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव मारवाड़ी में रविवार को संदिग्ध हालात में जलकर महिला की मौत मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने फिलहाल दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। लेकिन फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद इस मामले में कुछ खुलासा होने की संभावना हैं। मृतक महिला के पति अमरजीत के बयान के अनुसार उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी को रात करीब सवा दस बजे अपने ही घर की छत पर जले हुए अवस्था में देखा था। महिला को आग कैसे लगी इस विषय मे कोई संतोषजनक उत्तर महिला का पति नहीं दे पाया है, जबकि परिवार का कहना है कि वे सब लोग शादी में गए हुए थे।मृतका के मायके पक्ष के लोग इस मामले में पहले ही महिला की हत्या का आरोप लगा चुके हैं। पुलिस जांच अब फारेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही आगे बढ़ेगी।
मृतक महिला मीनाक्षी स्कूल में अध्यापिका थी और लगभग 14 साल पहले उसकी शादी गांव मरवाड़ी के अमरजीत से हुई थी। उसकी एक 14 वर्षीय बेटी भी है, जो कि घटना के समय शादी में गई हुई थी।घर में घटना के समय मीनाक्षी का देवर और पति ही मौजूद थे। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन आरोपितों को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।
