सांस्कृतिक दलों ने जिला के विभिन्न स्थानो ंपर किया कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार
ऊना/सुशील पंडित: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमकेयर योजना के माध्यम से गरीब व बीमार व्यक्ति को निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की है, ताकि धन के अभाव में कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। साथ ही प्रदेश में लोगों को 2729 स्वास्थ्य संस्थानों के बड़े नेटवर्क के माध्यम से घर-द्वार के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। यह जानकारी फोक मीडिया दलों ने नकड़ोह, ब्रह्मपुर, मैड़ी खास, नैहरी नौरंगा, हटली केसरु, धनेट, अबादा बराना व उदयपुर में कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के दौरान में दी।
इस दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों आरके कलामंच, पूर्वी कलामंच, नटराज कलामंच और लोटस वैल्फेयर सोसायटी के कलाकारों ने हिमकेयर योजना की जानकारी देते हुए बताया कि हिमकेयर का कार्ड बनवाकर ईलाज के लिए पैसों की चिंता खत्म हो गई है। हजारों गरीब परिवारों के लिए हिमकेयर योजना वरदान बन गई है। हिमकेयर योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रूपए के निःशुल्क ईलाज की सुविधा का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम की दरें विभिन्न श्रेणियों के आधार पर तय की गई है।
उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और पंजीकृत रेहड़ी फड़ी वालों से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, मिड डे-मील वर्कर, दिहाड़ीदार (सरकारी, स्वायत संस्थानों, सोसाइटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अंशकालिक कार्यकर्ता (सरकारी, स्वायत संस्थानों, सोसाइटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी) संस्थानों, एवं अनुबंध कर्मचारी से केवल 365 रूपए और इनके अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी नहीं हैं, वे 1000 रूपए देकर योजना के अंतर्गत कार्ड बनवा सकते हैं।
फोक मीडिया दलों ने बताया कि सरकार द्वारा निशुल्क दवाई नीति के तहत जोनल व रीजनल अस्पतालों में 330 दवाईयां, सिविल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 216, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 106 तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर 43 दवाईयां निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। सितंबर 2018 से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – आयुष्मान भारत योजना आरंभ की गई है जिसके तहत पात्र लाभार्थियों के ईलाज के लिए पांच लाख रुपये के बीमा कवर का प्रावधान किया यगा है। इसके तहत ईलाज की सुविधा के लिए 151 सरकारी व 24 निजी अस्पताल पंजीकृत किए गए हैं। इसके अलावा अटल आशीर्वाद योजना आरंभ की गई है जिसके तहत अस्पताल में जन्मे सभी नवजात शिशुओं को 1500 रुपये की नव आगंतुक किट उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।