गीत-संगीत से बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं
ऊना/सुशील पंडित: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से जिला ऊना के हरोली ब्लॉक के जीवन म्यूजिकल ग्रुप अणु कलां के कलाकारों ने ग्राम पंचायत लोअर बढ़ेड़ा और अप्पर बढ़ेडा, साहिल म्यूजिकल ग्रुप, कांगू ने सलोह व भदसाली और सरस्वती कलामंच बिझड़ी ने बाथू व बाथड़ी में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र लोगों को इन योजनाआंें का लाभ लेने का आहवान किया।
सांस्कृतिक दलों ने गीत-संगीत, लघु नाटिका एवं समूह गान के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन मंच, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, दिव्यांग विवाह योजना, मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना-हिमकेयर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल से कृषि को बल, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री सहारा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कलाकारों ने एक समूहगान …… विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल, बढ़ रहा हिमाचल, चल रहा हिमाचल, वादा है सरकार का, बढ़ता रहे हिमाचल……. के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कलाकारों द्वारा कोविड-19 सुरक्षा नियमों बारे भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी जैसे नियम का पालन करें। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसल को सरंक्षण प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत खेतों को सुरक्षित रखने के लिए बाड़बंदी का कार्य किया जा रहा है ताकि किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि देते योजना के तहत सोलर फैसिंग लगाने के लिए 80 प्रतिशत तक उपदान प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों के खेत के चारों ओर बाड़ लगाई जाती है, जिसे सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लोअर बढेडा के प्रधान अजय कुमार, वार्ड सदस्य रमन कुमार, अप्पर बढ़ेडा कीे प्रधान नीलम कुमारी, सलोह की प्रधान अनीता व उपप्रधान दविन्द्र कुमार, भदसाली के उपप्रधान अजमेर सिंह, बाथड़ी के प्रधान अनुपम राणा व उपप्रधान राकेश कुमार ंसहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।