
4 अप्रैल से शुरू होगी बीबीएन क्रिकेट लीग, 12 टीमें लेगी प्रतियोगिता में हिस्सा
बद्दी/सचिन बैंसल: बीबीएनआईए की से 4 अप्रैल से चौहान बीबीएन क्रिकेट लीग शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता में बीबीएन की 12 टीमें भाग ले रही है। क्रिकेट लीग के चैयरमैन मुकेश जैन ने कहा कि बीबीएन उद्योग संघ पिछले सात सालों से यह क्रिकेट लीग शुरू कर रहा है। इस लीग का शुरू करने का उद्देश्य यहां क े लोगों को एक दूसरे को पहचाने का मंच तैयार करना है। इस बार भी प्रतियोगिता में बीबीएन लायंस, रायल टाईटन, नालागढ किंग्स,पैंथर बटालियन, एलयूबी सुपर फाईटर, बीबीएन मैसेंजर, लघु उद्योग लीडर, वायस आफ बद्दी, लिगल लिजेंट, एचडीएमए टाईगर, रायल वारियर, सोशल अंबेस्टर को शामिल किया गया है।
मुकेश जैन ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 10 ओवर का मैच होगा। तीन टीमों का एक ग्रुप बनेगा। हर ग्रुप में अव्वल रहने वाली टीम सीधा सेमीफाइनल में जाएगी। सेमीफाइनल व फाइनल मैच 12 ओवर के होंगे। विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की जाएगी। बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रतयिोगतिा के जो भी नियम बनाए है। उसके दायरे में रह कर टीमे प्रतियोगतिा में भाग ले। हार व जीत खेल के हिस्से है और एक खिलाड़ी को अपने बेहतर खेल पर ध्यान देने की जरूरत है।
एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि बीबीएन के इस प्रयास का स्वागत किया है। बद्दी के उत्थान के लिए जितने प्रशासन का रोल है उतना ही उद्योग व अन्य लोगों का है। इस प्रकार की प्रतियोगिता के दौरान हमे एक दूसरे की समस्याएं समझने का समय मिलता है। इस मौके पर बीबीएन के पूर्व अध्यक्ष शेलेष अग्रवाल, बीबीएनआईए के सीईओ राजीव सत्या, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा, उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राणा, प्रेस क्लब बद्दी के अध्यक्ष सचिन बैंसल समेत उद्योगपति उपस्थित रहे।