नालागढ़ (सचिन बैंसल)। दत्तोवाल मार्ग पर एक बाइक व एक ट्रक में जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया जिसमें एक 24 व दूसरे 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने मौके पर पहुंची व जांच में जुट गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात नालागढ़ स्थित दत्तोवाल मार्ग पर बाइक नंबर P12H 2123 और ट्रक नंबर HP 64 8577 में जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में बाइक पर सवार दोनो युवकों की मौके पर मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया की दोनों मृतक नालागढ़ के बनसाई गांव के रहने वाले है जिनमे से एक का नाम शिवराम व दूसरे युवक की पहचान कमल कुमार के तौर पर हुई है। दोनों युवक पड़ोसी बताए जा रहे है। घटना की जानकारी मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया था। हालांकि हादसे के कारण की पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार है वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू करदी है।