मजदूर संगठन नेता राकेश शर्मा की अगुवाई में डीसी को सौंपा ज्ञापन
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव सिंघा के एक निजी उद्योग में कार्यरत मजदूरों को दो माह का वेतन न दिए जाने को लेकर मजदूर सड़कों पर उतरे और उद्योग प्रबंधन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। मजदूर संगठन नेता राकेश शर्मा की अगुवाई में जिलाधीश जतिन लाल को ज्ञापन सौंपा और मजदूरों का 2 माह का वेतन जल्द दिलाए जाने की गुहार लगाई वहीं जिला परिषद सदस्य कमल सैनी पर लगाए गए आरोपों को ग़लत क़रार दिया।
राकेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों का दो माह का वेतन उद्योग प्रबंधन की तरफ से नहीं दिया जा रहा है। विभाग द्वारा हस्तक्षेप करने के बावजूद भी उद्योग प्रबंधक मजदूरों की सैलरी नहीं दे रहा है। आज हम सब इकट्ठे होकर डीसी को ज्ञापन देने पहुंचे हैं और उनसे गुहार लगा रहे हैं कि इन मजदूरों का दो माह का वेतन जल्द दिलाया जाए क्योंकि उसे उद्योग में श्रम नियमों की अवेहलना हो रही है। मजदूरों का ईपीएफ नहीं काटा जा रहा है मजदूरों को इएसआई की सुविधा नहीं मिल रही है और मजदूरों को छुट्टी तक नहीं दी जाती ? इसलिए हम मजदूरों के हकों की मांग उठा रहे हैं और ज्ञापन सौंप कर शांतिपूर्ण ढंग से मजदूरों के वेतन दिलाएं जाने की मांग कर रहे हैं ।
बही उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य कमल सैनी द्वारा मजदूरों का मामला उठाए जाने के बाद उन पर ही उद्योग प्रबंधन की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है और कमल सैनी पर पैसे लेने की डिमांड करने के आरोप लगा दिए हैं । उन्होंने बताया कि कमल सैनी पर जो आरोप लगाए गए है बह बिल्कुल झूठे है हम शांतिपूर्ण ढंग से मामले को हल करना चाहते हैं अगर प्रबंधन द्वारा मजदूरों का दो माह का वेतन नहीं दिया जाता है तो इसके लिए हमें जो भी कदम उठाने पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे
वहीं मजदूरों के इस रोष प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य कमल सैनी भी साथ में मौजूद रहे मीडिया से रूबरू होते हुए कमल सैनी ने बताया की 5 दिन पहले उनके पास मजदूर वेतन न मिलने की समस्या को लेकर लेकर आए थे। बह मजदूरों की समस्या को देखते हुए फैक्टरी पहुंचे और वहां पर लेबर अफसर को फोन किया लेकिन जब फैक्ट्री का गेट नही खोला तो पुलिस को फोन कर बुलाया और उनकी मौजूदगी में फैक्ट्री के अंदर गए और वहां पर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उन्हें जल्द पैसा दिए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन कई बार समय दिए जाने के बावजूद भी उद्योग मलिक द्वारा अभी तक मजदूरों को पेमेंट नहीं दी गई है, जिस कारण मजबूर होकर हमे धरना प्रदर्शन करना पड़ा है और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि मजदूरों को उनका बनता वेतन जल्द से जल्द दिलाया जाए बही जिलाधीश ऊना जतिन लाल ने कहा की इस मामले में किसी भी मजदूर का हक नही मारा जाएगा और इस मामले में जिसका जो भी राइट बनता है बह दिलाया जाएगा और जांच का आश्वासन दिया गया है।