जम्मू कश्मीर के माधोपुर से किया गिरफ्तार
पोलियां के पास वुजुर्ग को हथियार से डराकर लूटे थे 5000
ऊना/सुशील पंडित: हरोली पुलिस ने क्षेत्र में आंतक मचा रहे डकैतों का तीसरा साथी भी पकड़ लिया । गांव पोलियां के पास वुजुर्ग को हथियार से डराकर 5000 लूटे थे उसी मामले में वांछित था।
बीते 27 अगस्त 2024 को पोलियां के एक वुजुर्ग व्यक्ति ने हरोली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 6 लडकों ने इसे 26 तारीख को पोलियां के पास घेरा तथा हथियार दिखाकर व डराकर जान से मारने की धमकी देते हुए 5000 रूपये छीन लिए थे। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से लेते हुए 2 डकैतों को पकड़ के हवालात की सैर करवा दी थी। पिछले कल ही दोनों डकैत 14 दिन के न्यायिक हिरासत रिमांड पर भेजे गए हैं।
इस मामले मे पुलिस की अलग अलग टीमों ने इलाके में लगे कैमरों, सर्विलास, मुखवर से जानकारियां जुटाकर सभी आरोपीयों की पहचान कर ली थी और 2 डकैत पकड़ने के बाद अगले आरोपीयों को पकड़ने में लगी थी।
तभी मुख्य आरक्षी नरेंद्र के नेतृत्व में आ0 विजेश, आ0 अंकुश सहित एक टीम थाना प्रभारी सुनील कुमार के निर्देश पर जम्मू कश्मीर के लिए निकली थी जो आज मामले में वांछित तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करके हरोली थाने ले आई है।
आरोपी से पूछताछ अमल मे लाई जा रही है । आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया है । हरोली क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों मे भी पुलिस को इन आरोपियों से पूछताछ करनी है ।आरोपी की पहचान भूपिन्द्र उर्फ बबिंदर(19) पुत्र सतनाम सिंह गांव फतेहपुर, डा कोठी तह0 गढशंकर जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है।
डीएसपी हरोली मोहन रावत तथा थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आम जनता किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी या कोई भी गोपनीय सूचना थाना के नम्बर या पुलिस थाना प्रभारी के नम्बर 7018995910 पर दे सकते है । पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा है कि अराजक तत्वों पर पुलिस कडी कारवाई कर रही है।