ऊना/ सुशील पंडित: ऊना जिला मुख्यालय के नजदीकी रक्कड़ कालोनी में स्थित ग्रेस अस्पताल में मंगलवार देर रात पंजाब की रहने वाली महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी । इस मामले को लेकर परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। आज परिजनों ने पुलिस स्टेशन ऊना पहुंचकर इस मामले में अपने बयान दर्ज करवाए।
परिजनों व सरपंच का कहना है कि इस डॉक्टर के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिलने की उन्हें जानकारियां मिली है बह चाहते हैं कि ऐसा हादसा फिर किसी के साथ न हो इसलिए उस डॉक्टर को अरेस्ट कर उसके खिलाफ से कड़ी कार्रवाई की जाए ।