ऊना/सुशील पंडित: अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के नए छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे “फ्रेशर्स ओडिसी” का आयोजन किया | रजनी को मिस फ्रेशर और अमन को मिस्टर फ्रेशर घोषित किया गया |
समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन चन्दर शेखर अवस्थी, अवस्थी ग्रुप, नालागढ़, सोलन, हिमाचल प्रदेश, विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर, अवस्थी ग्रुप ऋषव अवस्थी, डायरेक्टर, अवस्थी ग्रुप रजत अवस्थी, प्रिंसिपल लॉ कॉलेज डॉ भूपेंद्र कुमार जोधटा,, प्रिंसिपल अवस्थी वेटरनरी इंस्टिट्यूट, प्रिंसिपल अवस्थी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल और प्रिंसिपल अवस्थी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, प्रिंसिपल द. गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल व् अन्य अतिथि उपस्थित रहे |
श्रोताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने नए छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की आशा की और छात्र-छात्राओं को इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने के लिए बधाई दी।
समारोह के दौरान, विशिष्ट अतिथि ऋषव अवस्थी, निदेशक, अवस्थी ग्रुप ने भी अपने विचार व्यक्त किए नए छात्र-छात्राओं की शुभ अवसर पर बधाई दी । यह भी बताया कि इस शैक्षणिक सत्र (2022-23) से बी.ए.एल.एल.बी. 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स के साथ एल.एल.बी. तीन वर्षीय डिग्री की कक्षाएं भी शुरू हो गईं।
इस अवसर पर लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की, जिसमें शिवानी, हर्ष, जसविंदर, हरमन, अनीसा, विशाल, रशम ने भांगड़ा, नाटी , एकल नृत्य, स्किट, प्ले मुख्य आक्रषण का केंद्र रहे |
समारोह में विधि संकाय सदस्यों- सविता चौधरी, माया देवी, रोली सिंह, प्रीति ठाकुर व अजय कुमार जसवाल ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
अंत में अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ के प्रधानाचार्य, डॉ. भूपेंद्र कुमार जोधता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने समारोह में भाग लिया और साथ ही कॉलेज के प्रबंधक, संकाय सदस्यों और छात्र-छात्राओं को इस समारोह को बहुत कम समय में एक शानदार सफलता बनाने के लिए धन्यवाद दिया और बधाई दी।