ऊना\सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में सोमवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने विभाग के प्रथम वर्ष के नवागत छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने नवागत छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने भी पत्रकारिता की पढ़ाई की है, पत्रकारिता में न केवल ज्ञान की आवश्यकता है, बल्कि धैर्य, साहस और संवेदनशीलता की भी आवश्यकता होती है।
पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं और आपनी लेखनी की शक्ति से समाज में बदलाव ला सकते हैं। आपका यह सफर आसान नहीं होगा, चुनौतियां आएंगी, लेकिन याद रखें कि सच्चे पत्रकार वही होते हैं जो चुनौतियों के बीच अपने सिद्धांतों और मूल्यों पर अडिग रहते हैं। आप सभी भविष्य के पत्रकार हैं, और मुझ यह पूर्ण विश्वास है कि आप इस पेशे को और भी गरिमा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जन-संचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कौशल कुमार पाण्डेय ने सभी नवागत को बधाई देते हुए कहा कि फ्रेशर पार्टी केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक नए अध्याय की शुरुआत है। आप सभी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा है, और यह एक ऐसा पेशा है जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है जो समाज, सत्य और न्याय के स्तंभों पर आधारित है। पत्रकारिता केवल खबरों को रिपोर्ट करने का कार्य नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। आपका काम सत्य को सामने लाना, जनता की आवाज़ बनना और निष्पक्षता के साथ अपनी भूमिका निभाना है। आज के समय में, जब सूचनाएं तेजी से बदलती हैं और फेक न्यूज़ का प्रसार हो रहा है, आपका काम और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि इस यात्रा में आपको मेरा और आपके सभी शिक्षकों का समर्थन हमेशा मिलता रहेगा। हम महाविद्यालय में आपको न केवल अकादमिक ज्ञान देने के लिए हैं, बल्कि आपको एक संपूर्ण और जिम्मेदार पत्रकार बनाने के लिए भी हैं।
इस मौक़े पर पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में केशव धवन को मिस्टर फ्रेशर तथा सुश्री वासु को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री पलक शर्मा, सुश्री कोमल चौधरी, सुश्री मुस्कान भाटिया और विकास कुमार ने किया।