
ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय के विकासखंड ऊना की ग्राम पंचायत कुरियाला स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में फ्री स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन 22 सितंबर दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा। इस शिवर में विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष नंदा व उनकी टीम द्वारा रोगियों की फ्री जांच की जाएगी। जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हर्नियां, गुर्दे की पथरी, पित्ते की पथरी व अन्य सर्जरी संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों को फ्री दवाइयां व इनसे बचने के लिए फ्री परामर्श दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कुरियाला के पूर्व प्रधान एवं गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधन कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में उपरोक्त बीमारियों से पीड़ित मरीजों को खुली या दूरबीन से सर्जरी के सुझाव एवं परामर्श दिए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा सिंह सभा में वर्ष भर में ऐसे बहुत से कई प्रकार के सेवार्थ व धर्मार्थ कार्य किए जाते रहे हैं, उसी कड़ी के बीच ईलाइट अस्पताल के आह्वान पर 22 सितंबर को स्वास्थ्य संबंधी चेकअप कैंप आयोजित किया जा रहा है, और शिविर का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों को इस फ्री स्वास्थ्य चेकअप कैंप में जांच करवाने हेतु लाभ उठाने का आह्वान किया है।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान अधिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत कुरियाला की प्रधान जसविंदर कौर, ग्राम पंचायत झंबर के उप-प्रधान जीवन शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नरेश शर्मा व उनकी टीम इत्यादि उपस्थित रहेंगे।