ऊना/सुशील पंडित: बीते दिनों शिमला में अवैध मस्जिद निर्माण को गिराए जाने को लेकर हिन्दू संगठनों व स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इसी मामले में सुखु सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी अवैध निर्माण को गिराए जाने के पक्ष में बयान दिया था। अनिरुद्ध सिंह के इस बयान का समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी की जांच व पंजीकरण अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए और उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल हमेशा सबका स्वागत करती है परंतु इस प्रकार राज्य की शांति भंग करने वाले यहां बर्दाश्त नहीं किये जा सकते। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बाहर से आने वाले इन लोगों ने स्थानीय लोगों के रोजगार को कम किया है और इसके साथ ही हिमाचल में अपराध भी बढ़े हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल में बाहर से जो लोग आ रहे हैं उनका कोई सत्यापन नहीं होता और यह पता नहीं लगता कि उनकी आड़ में रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठिये प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं जिससे राज्य की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।
वीरेंद्र कंवर ने प्रवासियों के पंजीकरण व वर्क परमिट बनाये जाने की बात की जिससे प्रदेश में इनके द्वारा उतपन्न हो रही असुरक्षा व अशांति की स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके।