सोलन जिला बना ओवरआल चैंपियन
हमीरपुर दूसरे व शिमला ने झटका तीसरा स्थान
बद्दी\सचिन बैंसल: योगा फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधन में शिवालिक सांइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरूणी में आयोजित राज्य स्तरीय योग आसन प्रतियोगिता का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विधिचंद राणा ने बतौर मुख्य अतिथि तथा ईपीएल कंपनी के एचआर हेड किशोरी लाल ठाकुर ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता के सभी विजेता योगी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।
हिमाचल योगा एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य महेंद्र शर्मा एवं राष्ट्रीय योगा कोच रमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में सोलन जिला ओवरआल चैंपियन रहा। जबकि हमीरपुर दूसरे तथा शिमला जिला तीसरे स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 550 योगी खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिनमें से 42 छात्रों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि 24 से 27 अक्तूबर को उना में आयोजित होगी
इस मौके पर शिवालिक स्कूल की प्रधानाचार्या समेंथा सैनी, उप प्रधानाचार्य बिक्रम चंद, आशा ठाकुर, सुरेश कुमार, आरती, निवेदिता, पवन शर्मा, केहर सिंह यादव, किशोर गौतम, बसंत शर्मा, विवेक महाजन, कविता बंसल, शबनम चैहान, सुनील, नीलम, रजनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इन मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान
बालक वर्ग के 8 से 10 आयुवर्ग में सोलन जिला के हरिओम कश्यप व हर्षित ठाकुर प्रथम, यश और चिराग नंे दूसरा तथा साहिल व अंशुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में शिमला जिला की परिशा और सोलन की आरवी चंदेल प्रथम, सोलन की अनन्या और परिनिता दूसरे तथा अराध्या, स्नेहल और यादवी तीसरे स्थान पर रही। बालक के 10 से 12 आयुवर्ग में शिमला के सक्षम ठाकुर व सोलन के ओम ठाकुर प्रथम, हमीरपुर के आदित्यांश व सोलन के समआदर्श दूसरे तथा सोलन के कुलदीप व अयान तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में सोलन जिला की दृष्टि राणा व तनिषा ठाकुर ने पहला, राधिका और अनुष्का ने दूसरा तथा अंशिका शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग के 12 से 14 आयुवर्ग में सोलन जिला के विवेक व आर्यन ने प्रथम, विराज सैनी और कृति ने द्वितीय तथा लक्ष्य ठाकुर व सुहेल अख्तर ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में सोलन की नियति व मुमुष्का ने प्रथम, सोलन की चहक व बिलासपुर की स्वास्तिका ने द्वितीय तथा हमीरपुर की दिव्यांशी व बिलासपुर की दिया चंदेलन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14 से 16 आयुवर्ग में हमीरपुर के यशोवर्धन व सोलन के आतिश ठाकुर ने पहला, शिमला के आशीष व सोलन के वरदान राणा ने दूसरा तथा सोलन के आदित्य ठाकुर, आयुष शर्मा व हमीरपुर के आयुश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग में हमीरपुर की कृति व सोलन की श्रेया ठाकुर ने पहला, सोलन की गुनिष्का व बिलासपुर की अर्पिता कुमारी ने दूसरा तथा उना की प्रिति, बिलासपुर की नेंसी राणा व सोलन की अक्षरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के 16 से 18 आयुवर्ग में हमीरपुर के उत्कर्ष व सोलन के सचिन प्रथम स्थान पर रहे। जबकि कांगड़ा के आदित्य शर्मा, सोलन के अनूप यादव दूसरे तथा कांगड़ा के रितेश व सोलन के भूपेश तीसरे स्थान पर रहे। बालिका बर्ग में हमीरपुर की श्रद्वा प्रथम, उना की अंजलि कुमारी और हमीरपुर की पूर्वी दूसरे तथा सोलन की लक्ष्मी और हमीरपुर की सिया शर्मा तीसरे स्थान पर रही।