ऊना /सुशील पंडित: अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के तत्वाधान में आज रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी, कारण, मिथक, कलंक को तोड़ने के तरीके के बारे में जागरूकता लाने के लिए फ्लैश मॉब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के कार्यकारी उपप्राचार्य प्रोफ़ेसर रेखा शर्मा थे।
इस अवसर पर तन्वी और ग्रुप द्वारा एचआईवी, कारण, मिथक, कलंक को तोड़ने के तरीके के बारे एक बेहतर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर किरण कुमारी ने बताया कि अब तक रेड रिबन क्लब के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के रचनात्मक गतिविधियां महाविद्यालय में कर लिया गया है और आज इसी संदर्भ में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत के अलावा स्थानीय अस्पताल बंगाणा के डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर नीरज और एड्स कंट्रोल सोसायटी के काउंसलर ऋषि बट्टी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि एचआईवी / एड्स एक जानलेवा बीमारी है, जिसका अब तक कोई इलाज नहीं है। एचआईवी से संक्रमित होने वाला पीड़ित जीवनभर के लिए इस वायरस से ग्रसित हो जाता है। हालांकि विशेषज्ञों ने एचआईवी से बचने के कुछ उपाय बताए हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर अणु लखनपाल, एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, प्रोफेसर अनिल शर्मा, रोवर हेड हैड प्रोफ़ेसर कमलेश, रेंजर हेड प्रोफ़ेसर निकिता, प्रोफेसर कृष्ण चंद आदि मौजूद रहे।