
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना की रोवर रेंजर इकाई द्वारा पांच दिवसीय प्रवेश टैस्टिंग कैंप का शुभारंभ किया गया। इसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीता शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को इस तरह के शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं अपना आशीर्वाद दिया। डॉ शाम सिंह बैंस द्वारा पांच दिन की रूपरेखा सांझा की गई। इस कैंप में 46 रोवर एवं रेंजर भाग ले रहे हैं। यह कैंप रोवर स्काउट लीडर डॉ शाम सिंह बैंस एवं रेंजर लीडर डॉ रंजू बनोता की देखरेख में करवाया जा रहा है।इस अवसर पर प्रो पुनीत कंवर, डॉ सुरेश कुमार, डॉ भगवान दास एवं प्रो विकास सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे