
युवाओं,किसानों को समर्पित बजट देगा देश को नई दिशा
ऊना/ सुशील पंडित : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया। इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कहा कि यह बजट किसानों और युवाओं का बजट है, जो विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत करेगा।
पूर्व मंत्री ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), दलहन और तिलहनों के लिए प्रावधान किया गया है। साथ ही, लगभग एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जो युवा खेती की ओर आकर्षित हैं, उन्हें बेहतर अवसरों और सुविधाओं के माध्यम से मदद मिलेगी और स्वरोजगार के लिए भी उन्हें सहायता प्राप्त होगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि युवा हमारे देश की शक्ति हैं और उन्हें सशक्त बनाने के लिए बजट के माध्यम से सरकारी क्षेत्र में हर वर्ष एक करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। अगले पांच वर्षों में पांच करोड़ बेरोजगार युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
वीरेंद्र कंवर ने बजट को सराहनीय और देश को नई दिशा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार भारत आगे बढ़ा है, उसे इस बजट से और गति मिलेगी और विकसित भारत का लक्ष्य जरूर साकार होगा।