बद्दी (सचिन बैंसल)। सामान्य वर्ग आयोग के आयोग की घोषणा के लिए क्षत्रीय सभा दून के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल की गहराईयों से प्रेसवार्ता के माध्यम से धन्यवाद किया है। इस अवसर पर देवभूमि क्षत्रीय सेवा समिति के अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर ने कहा कि सामान्य वर्ग व स्वर्ण समाज को लेकर 4-5 साल संघर्ष क्षेत्रीय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमीत ठाकुर की अध्यक्षता में 10 दिसंबर को धर्मशाला में आंदोलन में भाग लेने वाले स्वर्ण समाज बहन, भाईयों और माताओं का धन्यवाद किया गया।
उन्होने स्वर्ण समाज की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए उन्होनें निवेदन किया कि स्वर्ण आयोग हितों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जाएं। आरक्षण को लेकर जाति, वर्ग के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि आरक्षिक क्षेणी के लोगों की समर्थक मुख्यधारा में लाने के लिए सहयोग करे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि 3 महीने के अंतर्गत स्वर्ण आयोग बनाकर स्वर्ण समाज को समर्पित करे।
इसके साथ देवभूमि क्षत्रीय सेवा समिति के चेयरमैन बलबंत ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में सामान्य वर्ग आयोग के आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सामान्य वर्ग आयोग को 3 महीने के अंतर्गत गठन करने से सामान्य वर्ग आयोग में खुशी की लहर है। उन्होंने स्वर्ण आज के समय में शोषित व प्रताडि़त है। इसके लिए स्वर्ण आयोग का बनाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि अगर 3 महीने के अंतर्गत स्वर्ण आयोग सरकार नहीं करेगी तो इससे भी ज्यादा उग्र ओदोलन करेगे। देवभूमि क्षत्रीय सेवा समिति के मेंबर पंकज ठाकुर ने सामान्य वर्ग आयोग का गठन करने के आश्वासन से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्राी आग्रह किया है कि जल्द से जल्द स्वर्ण आयोग का गठन किया जाएं।
देवभूमि क्षत्रीय सेवा समिति प्रभात कुमार न स्वर्ण आयोग की घोषणा के प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होने रुमित कुमार का धन्यवाद भी किया है। वहीं दूसरी ओर भाजयुमों के जिला मंत्री संजीव ठाकुर और जिला उपाध्यक्ष ललित ठाकुर ने भी स्वर्ण सामान्य वर्ग आयोग के घोषणा के लिए प्रदेश सरकार का स्वागत किया है।