ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव घुसाडा के कसुंदरा में एक्साइज विभाग को शराब की कालाबाजारी होने की सूचना मिली थी जिस पर विभाग द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक घर में शराब की पेटियां और भुक्की बरामद की गई है। विभाग ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड कर शराब और भुक्की बरामद की गई।
ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि यह शराब बाहरी राज्यों से जहां लाकर आगे सप्लाई की जाती थी। विभाग ने जांच पड़ताल में एक कमरे से शराब की कुछ पेटियों के साथ भुक्की की बरामदगी की है। विभाग आगामी कारवाई में जुट गया है।