ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के वाणिज्य संकाय द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो ने गमलों में पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कीं।
प्राचार्या डॉ. शर्मा ने पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के लिए विद्यार्थियों की सरहाना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को आने वाले समय में भी इस प्रकार के कार्य करते रहना चाहिए। आज हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लें और धरती को हरा-भरा और सुरक्षित बनाएं। एक छोटे से प्रयास से हम बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं।
इस अवसर पर संकाय के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्राचार्या को भी कॉलेज प्रांगण में पौधे रोपित करने के लिए पौधे भेंट किये।
इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. गगनदीप, डॉ. अल्का रानी व परवीन सैनी उपस्थित रहे।