
पर्याप्त पानी न मिलने से कारखाने चलाने हो मुश्किल: राजीव कंसल
लघु उद्योग संघ ने सौंपा उप-निदेशक बददी कार्यालय को ज्ञापन
बददी/ सचिन बैंसल : जिला उद्योग केंद्र के इंडस्ट्रियल एरिया डीआईसी बददी में पानी की कमी का खामियाजा उद्यमियो को भुगतना पड़ रहा है। पिछले लगभग एक माह से गर्मियों के कारण व बारिश न होने के कारण इस एरिया में पानी की कमी चल रही है । लगातार पड़ रही गर्मी से हनुमान चौक पर बने बोरवैल में ग्राऊंड वाटर काफी नीचे चला गया है और पानी अब बहुत कम आ रहा है। लघु उद्योग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव अनिल मलिक की अगुवाई में उद्यमियों के एक दल ने उद्योग विभाग के उप निदेशक कार्यालय को ज्ञापन सौंप कर पानी की कमी का मुददा उठाया। अनिल मलिक व जगदीप अरोड़ा ने बताया कि पानी की कमी की मार सबसे ज्यादा उन कारखानों पर पड़ रही है जिनका उत्पादन जल पर आधारित है। मलिक ने कहा कि हनुमान चौक पर जो बोरवैल है उसका भू जल का स्तर काफी नीचे चला गया है इसलिए वहां पर एक नए बोरवैल की जरुरत है। संगठन के चेयरमैन राजीव कंसल ने यह भी कहा कि अगर पानी की कमी दूर नहीं हो सकती तो उनको कलस्टर बेसिस पर निजी तौर पर बोरवैल करवाने की ईजाजत दी जाए।
गांव वालों के कनेक्शन व टूल्लू पंप भी कारण
पानी की कमी का एक कारण यह भी बताया गया कि उद्योग विभाग ने कुछ परिवारों को सामाजिक दायित्व के तहत तीन चार दशक पहले कनेकशन दिए थे। अब कुछ लोगों ने अपने किराएदार भी रख लिए हैं। न तो ग्रामीण बिल देते है न ही किराएदार जबकि उद्योग जगत पानी की कमी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ उद्यमियों ने टूल्लू पंप लगा रखे हैं जिससे दूसरे उद्यमियों को पानी नहीं मिलता।
यथासंभव होगी कार्यवाही-उप निदेशक
वहीं उप निदेशक योगेश गुप्ता ने बताया कि उद्यमियों की पानी की कमी की शिकायत आई थी। उस पर यथासंभव प्रयत्न करके पानी की कमी को दूर किया जाएगा।