ऊना/ सुशील पंडित : उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को बसाल में एक पौधा मां के नाम मुहिम के तहत पौधा रोपित कर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उपायुक्त ने अर्जुन का पौधा रोपित किया और उपस्थित लोगों को निःशुल्क पौधे वितरित किए। इसी अभियान के तहत गुरुवार को विकास खंड ऊना की सभी पंचायतों में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधे रोपित किए गए।
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अच्छा भविष्य अच्छे पर्यावरण से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बचाव, मौसम की प्रतिकूलता से सुरक्षा और स्वच्छ हवा सुनिश्चित करना है। इसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी बेहद जरुरी है ताकि एक अच्छा व स्वच्छ पर्यावरण में अपनी भागरीदारी सुनिश्चित बना सके।
44 करोड़ से बनेगा डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र बसाल विदेशी, अत्याधुनिक मशीनों व रोबॉटिक सिस्टम से होगा लैस
इसके उपरांत उपायुक्त जतिन लाल ने डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र बसाल का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि बसाल में 44 करोड़ रूपये की लागत से डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र 250 कनाल भूमि पर बनाया जाएगा। इस फार्मिंग केंद्र में 400 धुधारू पशु व 200 बछडियां भी रखी जाएंगी। इसके अलावा 200 छोटे बच्चों को भी रखने का प्रावधान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि साढे़ 3 करोड़ रूपये की लागत से डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र बसाल की 1500 मीटर चारदीवारी का कार्य किया जा चुका है। डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र बसाल पूरी तरह विदेशी तकनकी और अत्याधुनिक मशीनों से लैंस होगा। इनमें रोबॉटिक सिस्टम के जरिए पशु के रख-रखाव और उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके अलावा डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र बसाल में 100 पशु पालकों के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया जाएगा जिसमें पशु पालकों के रहन-सहन की व्यवस्था भी की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र बसाल की टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है और जल्द ही इस सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।गैर अवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र बसाल का भी किया दौरा इसके अलावा उपायुक्त ने गैर अवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र बसाल का दौरा भी किया। इस केंद्र में प्रवासी मजदूरों के लगभग 50 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं को जांचा और बच्चों के साथ बातचीत की।
उपायुक्त ने बीडीओ ऊना को गैर अवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र बसाल में बच्चों के खेलने के लिए पार्क और खेल संबंधित उपकरण स्थापित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक राकेश भट्टी, बीडीओ केएल वर्मा, एसआईडीसी के एक्सिन सुरेंद्र कतना, बसाल के प्रधान नरेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।